sbi online account open कैसे करे ?
first time जब आप इस app को open करते हैं तो आपसे device’s location allow करने के लिए कहा जाता है आपको allow all time को सेलेक्ट करना है
इसके बाद आपके पास yono sbi app की मुख्य display आ जाती है जहां से आप sbi में online account open कर सकते हैं यहां से नया sbi bank account open करने के लिए आपको new to sbi पर click करना है
जब आप new to sbi पर click करते हैं तो आपके पास एक नया डिस्प्ले आ जाता है जहां से आपको Account type select करने का ऑप्शन आ जाता है यहां आपके सामने digital saving account और insta saving account के ऑप्शन आ जाते हैं
यदि आप digital saving account को select करते हैं तो आपको अपने पास ही के SBI bank में document verify के लिए जाना होगा यदि insta saving account को select करते हैं तो आपको बैंक जाने की कोई आवश्यकता नहीं है INSTA saving account को सेलेक्ट कर ही आप ONLINE जीरो बैलेंस account open कर सकते है
अब यदि आप ONLINE ही ACCOUNT ओपन करना चाहते है तो INSTA saving account के निचे दिए apply now पर click करे
आप जैसे ही apply now पर click करते है आपके सामने new display पर apply now और resume के दो ऑप्सन ा जाते है यहां आपको apply now पर click कर देना है
note :- यदि आपके सामने account open करते समय कोई भी समस्या आ जाती है और आप yono app को close कर देते है इस सिथति में आपको resume को सेलेक्ट करना है इस से आप पहले apply कर रहे थे उस पेज पर आ जाते है
apply now पर click करते ही next page पर बताया जाता है की आप जो account open कर रहे है उस में आपको कौनसी सुविध्न बैंक की और से आपको दी जाएगी
यहां आपको accept पर क्लिक कर देने से आप next पेज पर आ जाते है
जैसे ही आप next पर क्लिक करते है तो आपसे फ़ोन नंबर मांगा जाता है यहां आपको वही नंबर देना है जिसे आप बैंक के साथ link रखना चाहते है नंबंर डाल देने के बाद आपको next पर क्लिक कर दीजिए reffarl कोड देने की को अवस्य्क्ता नहीं है नेक्स्ट पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर मैसेज आ जाता है की अपने जो नंबर दिया है उस पर एक OPT आएगी आपको OK पर क्लिक कर दीजिये आपके नंबर पर जो OTP आई है उसे यहां डाल दीजिये और निचे दिए गए SUBMIT पर क्लिक करे
SUBMIT पर क्लिक करते ही आपके सामने अगले पेज पर APPLICATION का एक PASSWORD CREATE करने को कहा जता है यह पासवर्ड 8 CHARACTEARS से अधिक का होना चाहिए ( EXAMPLE :- ABC@98765 ) PASSWORD डालने के बाद निचे वही PASSWORD डाल कर,SECURITY QUESTION पर क्लिक कर QUESTION SELECT कर निचे उसका ANSWER SELECT कर NEXT पर क्लिक करे
अब आपके पास एक मैसेज आ जाता है जिसमे बताया गया है की आपको 15 दिन में आगे की पूरी प्रोसेस को पूरा करना होगा , यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपके फॉर्म को DELLITE क्र दिया जायेगा और NEXT TIME आपको शुरू से फॉर्म दुबारा भरना होगा आप को OK पर क्लिक कर देना है
अगले पेज में पहले ऑप्सन पर क्लिक कर NEXT पर क्लिक करे
अब यहां आपको बताया गया है की आपका ACCOUNT आधार कार्ड से OPEN किया जायेगा यहा आपको I AGREE TO THE ABOVE पर क्लिक कर NEXT पर क्लिक कर देना है
अब यह आपको अपने आधार कार्ड नंबर को CHOOSE करने के लिए खा जाता है यहा आपको ENTER AADHAR NUMBER पर क्लिक कर देना है अब यहां आपको अपना आधार नंबर डाल देना है जो कि आप के आधार कार्ड की पीछे 12 अंकों का एक नंबर दिया होता है वही आपका आधार नंबर है आधार नंबर डालने के बाद सेंड(send) पर क्लिक करें, अब आपके डिस्प्ले पर एक मैसेज आता है आपको ओके(ok) पर क्लिक कर देना है अब जो नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक है उसी नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहां पर डाल दीजिये और NEXT पर CLICK करे
अब यहा जो भी आपके पर्सनल डिटेल जो आधार कार्ड पर है वह यहां पर आपके सामने आ जाती है यहां आपको कुछ नहीं करना बस नीचे दिए गए नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है
अब आप नेक्स्ट पेज पर आ जाते हैं जहां आपकी पर्सनल डिटेल को भरना है
CITY/PLACE of birth :-यहां अपने शहर या गांव का नाम दे सकते हैं
country of birth :-यहां आपको india को select करना है
citizenship:-यहां भी आप india लिख दे
nationality:-यहां भी आप india लिख दे
दिए गए next पर क्लिक कर दें
अब आपकी डिस्प्ले पर आपका ADDRESS , PAN CORD का पेज आ जाते है निचे दिए SELECT STATE पर क्लिक करे यहां आपको अपने राज्य का चयन करना है
SUB-DISTRICT पर क्लिक कर अपने जिले का चयन करना है
STITE ,SUB-DISTRICT का चयन करने के बाद NEXT पर क्लिक करे
अगले पेज पर PERSONAL DISTAILS में आपको अपना PAN NUMBER को फील कर नेक्स्ट पर क्लिक करें
अभी आप के आधार पर या PAN पर जो फोटो होगी वही फोटो आपकी डिस्प्ले पर आ जाती है आपको कुछ नहीं करना बस NEXT पर क्लिक करना है
अब अगले पेज पर आपसे आपकी लाइफ से जुड़े कुछ QUESTION पूछे जाते हैं आपको अपना ANSWER देना है जैसे:-
educational qualification :-यहां आप जहां तक पढ़ाई की है उसके बारे में बता सकते हैं आप post graduate या graduate को सेलेक्ट कर सकते हैं
marital status:-यहां आपसे पूछा जा रहा है कि आपका विवाह हुआ है या नहीं यदि आपका विवाह हो गया है तो आप married ऊपर क्लिक करें यदि नहीं हुआ तो अनमैरिड(unmarried) पर क्लिक करें
अब additional detalls का पेज ओपन हो जाता है जहां आपको अपने माता-पिता की डिटेल्स देनी है या आपको पिता का नाम देना है और नीचे माता का नाम देना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना
अब आपसे अपने ANNUAL INCOME के बारे में पूछा जाता है यहां आप IND0-20000 पर क्लिक करें
अगले पेज पर आपसे पूछा जाता है की आप क्या काम करते हैं यदि आप कोई नौकरी करते हैं तो SERCIVE पर क्लिक करें यदि आप पढ़ाई करते हैं तो OTHER पर क्लिक करें यदि आपकी कोई दुकान है तो बिजनेस(BUSINESS) पर क्लिक करें
अगले पेज पर आपसे अपने धर्म के बारे में पूछा जाता है कि आप किस धर्म से हैं आप अपने धर्म का चयन करें
अगले पेज पर आपको अपनी NOMINEE DETAILS पूछे जाती है
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
अगले पेज पर आपको अपनी शाखा (ब्रांच) का सेलेक्ट करना है आपको by locality पर क्लिक करना है अब आपके पास जो भी एसबीआई(sbi) की शाखा है उसका नाम डाले और उसका चयन करें अब टर्म एंड कंडीशन का मैसेज आता है इसे रीड(read) करें
नीचे की ओर स्वाइप(swipe) करने पर वाइट स्क्रीन(white screen) पर आपको अपने सिग्नेचर(singneture) करना है और नेक्स्ट पर क्लिक करें
note:- जिस गांव या शहर में एसबीआई(sbi) बैंक है वहीं गांव या शहर का नाम ही बैंक की शाखा(branch) नाम होता है
अब अगले पेज पर आपसे पूछा जाता है कि आप जो एटीएम कार्ड(atm-card) आपको एसबीआई(sbi) की ओर से मिलेगा उस पर आपका नाम देना चाहते हैं आप जो नाम देना चाहते हैं उस नाम को नीचे बॉक्स में फील कर नेक्स्ट पर क्लिक करें
NOTE :-15 दिन में भारतीय डाक द्वारा एसबीआई(SBI) का डेबिट कार्ड(DEBIT CARD ) आपके पास आ जाएगा
congertuletion आपका sbi जीरो बैलेंस account open हो चुका है
अब अगले पेज पर आपको अपने अकाउंट(account) की पूरी जानकारी मिल जाएगी जिसमें अकाउंट नंबर(account number), अकाउंट टाइप(account type), सीआईएफ नंबर(cif number), ब्रांच कोड(branch code) की पूरी जानकारी दी जाएगी
SBI online account open benefit
- एसबीआई(sbi) 0 बैलेंस अकाउंट में बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं है
- एसबीआई(sbi) 0 बैलेंस अकाउंट ओपन करने पर आपको रुपे डेबिट कार्ड(rupay debite card) भी मिलता है रुपे डेबिट कार्ड(rupay debit card) भारतीय डाक द्वारा आपके घर पर भेजा जाएगा
- एसबीआई(sbui) जीरो(0) बैलेंस अकाउंट को आप ऑनलाइन(online) ओपन कर सकते हैं
- एसबीआई(sbi) जीरो(0) बैलेंस अकाउंट पर आपको नेट बैंकिंग(netbanking) की सुविधा भी मिल जाती है नेट बैंकिंग का यूजर नेम पासवर्ड आपको ऑनलाइन ही अकाउंट ओपन करते समय मिल जाता है
- एसबीआई 0 बैलेंस अकाउंट को आप अपने एंड्रॉयड(android) स्मार्टफोन से ओपन कर सकते हैं










0 टिप्पणियाँ